संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय : शहरों की तर्ज पर live-in relationship की संस्कृति गावों तक में पनपने लगी है. जिसका जीता जागता उदाहरण बेगूसराय में देखने को मिला . जहाँ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक महिला और युवक के बीच पत्नी की इंट्री के बाद कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं इस दौरान मारपीट और हंगामे के बीच लोग live-in relationship के रिश्ते की बात सुनकर हैरान थे. मारपीट और हंगामा बढ़ते देख स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला और युवक को भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले गई.
live-in relationship का बढ़ता दायरा
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के शर्मा टोली की है. बताया जा रहा है कि नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव के रहने वाले धीरज कुमार को एक आर्केस्ट्रा डांसर लड़की से मोहब्बत हो गई. अपनी पत्नी से छिपकर 1 साल तक किराए के मकान में रिलेशनशिप में रहा था. इस दौरान कई बार पत्नी ने अपने पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ और लगातार उस लड़की के साथ चोरी चुपके किराए के मकान में रहता था. इस बात की सूचना धीरज कुमार की पत्नी को लगी. धीरज कुमार की पत्नी किराए के मकान शर्मा टोली पहुंच गई.
पत्नी ने पति को सिखाया सबक
दोनों को एक ही कमरे में देखने के बाद पत्नी को गुस्सा आ गया. देखते ही देखते पत्नी ने अपने पति और प्रेमिका की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया. मारपीट और हंगामा देख लोगों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते बहुत ज्यादा बवाल और बात आगे बढ़ गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटो तक चलता रहा. वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर उस भीड़ से निकलकर धीरज कुमार और आर्केस्ट्रा डांसर मोनिका कुमारी को थाने लेकर आई.
प्रेमिका ने बताया पूरा मामला
वहीं आर्केस्ट्रा डांसर मोनिका कुमारी बताती है कि पिछले 1 साल से धीरज कुमार ने उसे अपनी पत्नी बनाकर रखा था. जब अपने घर जाने को तैयार होती थी तो वह जाने नहीं देता था. मोनिका ने बताया कि धीरज मुझे पत्नी बनाकर रखता था. यह मेरा पति नहीं है फिर भी रिलेशनशिप में हम दोनों साथ रहते थे. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि 112 डायल पर सूचना मिली थी कि शर्मा टोली में पति-पत्नी और प्रेमिका के साथ बवाल हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे तो काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. उन्होंने बताया कि अगर उस जगह से लड़का और लड़की को लेकर नहीं आते तो वहां मारपीट शुरू हो जाती. फिलहाल नगर थाने की पुलिस लड़का और लड़की से पूछताछ कर रही है.