रोहतास: समाधान यात्रा के दौरान बिहार की यात्रा कर रहे सीएम नीतीश कुमार रविवार को रोहतास जिले के सासाराम पहुंचे .वहां कुछ सरकारी कार्यक्रमों के बाद आम लोगों से मिलने पतलुआ गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचे. यहां आम लोगों से मुलकात के बीच एक बच्ची ने अपने गीत से सीएम नीतीश का ध्यान अपनी ओर खींचा. केवल सीएम ही नहीं सीएम के साथ मौजूद तमाम मंत्री और अधिकारी भी बालिका के टैलेंट से प्रभावित नजर आये. ये बालिका कोई और नहीं बल्कि बिहार में वायरल गर्ल के नाम से मशहूर सलोनी थी, जिसने सीएम नीतीश कुमार को नशा विरोधी गीत गाकर सुनाया.
सलोनी ने शराब , बीड़ी जैसे नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान को अपने गीतों में पिरोकर बुलंद आवाज में सुनाया जिसे सुनकर सीएम नीतीश कुमार एकदम गदगद नजर आये. सीएम और सीएम के साथ मौजूद मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, जमा खां, विधायक राजेश गुप्ता सहित तमाम अधिकारी तालियां बजाते नजर आये.
सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों लगातार बिहार में नशाबंदी को लेकर विपक्ष के साथ साथ अपने सहयोगियों के भी निशाने पर थे.सीएम नीतीश कुमार ने बार बार कहा कि नशाबंदी समाज के लिए जरुरी है. नशा समाज को बर्बाद करता है. वायरल गर्ल सलोनी ने सीएम के इसी नजरिये को अपने गीतों में सजा कर सुनाया. सलोनी ने अपने गीत के जरिये कहा कि दारु ना पीना भइया, पागल फिरोगे बाजार में..दम निकलेगा, अर्थी सजेगी, रोयेगी प्यारी बहना...
वहीं नशे के रुप में बीड़ी पीने वालों के बारे में सलोनी ने कहा – बीड़ी ना पीना साथी, जलेगा कलेजा बातों बात में,आतों में होगा असर, नींद ना होगी रातों रात में..दम निकलेगा, अर्थी सजेगी रोयेगी प्यारी बहना...
सलोनी ने अपने गीतों के जरिये हाल में बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतो के मंजर की याद ताजा कर दिया,जिसे सुनकर सीएम नीतीश कुमार बेहद भावुक नजर आये. सीएम ने बालिका के टैलेंट को सराहते हुए आशीर्वाद दिया और भेंट में एक जमीन का टुकड़ा भी सौंपा.
रोहतास में वायरल गर्ल सलोनी ने जीता सीएम नीतीश कुमार का दिल. नशा विरोधी गीत सुन गदगद हुए सीएम सीएम नीतीश कुमार. सलोनी को मिली जमीन..#Bihar #NitishKumar pic.twitter.com/JMAbubjoYk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 14, 2023