पटना- रामचरितमानस पर RJD विधायक चंद्रशेखर के विवादित बयाना के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ उनके बयानों को हिन्दुओं की आस्था पर हमला बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में अब बयानों की जंग में वार पलटवार का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद के मंत्रियों व नेताओं में हिम्मत है तो इस्लाम व उसके धर्मग्रंथ कुरानशरीफ पर टिप्पणी करें. मानस पर जिस तरह से राजद के नेता और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है उसे सनातन की संतान कभी माफ नहीं करेंगी.
बीजेपी नेता ने और क्या कहा?
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद की मंशा लोकसभा के आगामी चुनाव से पहले बिहार का माहौल विषाक्त करने की है. एक खास तबके के वोटों के ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की रणनीति के तहत राजद के लोग कभी अयोध्या को नफरत की जमीन तो कभी रामचरित मानस को नफरती ग्रंथ करार दे रहे हैं. राजद के मुस्लिम नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को 40 वर्षों तक बिहार में राजनीति करने, विधायक, मंत्री बनने में तो डर नहीं लगा मगर अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें भारत ने रहने से डर लगने लगा है.
@NitishKumar @laluprasadrjd @RJDforIndia @Jduonline @BJP4India
राजद वोटों के ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण के लिए बिहार का माहौल खराब करने का कर रहा है प्रयास. राजद के मंत्री व नेताओं में हिम्मत है तो इस्लाम और कुरान पर टिप्पणी करें- विजय सिन्हा pic.twitter.com/zmzndYPJHT— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 14, 2023
लालू प्रसाद यादव का दौर हिंदु विरोधी दौर रहा है
सिन्हा ने कहा कि ये वही लोग है जिनके आका लालू प्रसाद एक दौर में पोथी-पतरा जलाने, जनेऊ तोड़ने और सनातनियों का अपमान करने का आह्वान किया करते थे. दरअसल जिन लोगों को अपनी संस्कृति व विरासत पर गर्व नहीं होता वह पशु के समान होते है.
बिहार के मूर्ख, अज्ञानी शिक्षा मंत्री अविलम्ब इस्तीफा दें
बिहार के मूर्ख, अज्ञानी शिक्षा मंत्री अविलम्ब इस्तीफा दें या फिर मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री को बर्खास्त करें जो करोड़ों लोगों द्वारा पूजित मानस जैसे महान ग्रन्थ का अपमान कर लोगों की भावनाओं को आहत करता है. अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और चुनाव में इन दोनों बड़े-छोटे भाइयों को जरूर सबक सिखाएगी.

