Friday, September 5, 2025

दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

- Advertisement -

Vande Bharat Express Bihar पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी इसी महीने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल होंगी.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने आगामी पूर्णिया दौरे के दौरान इन ट्रेनों का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इसी दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।

Vande Bharat Express Bihar जरिये सीमांचल को साधने की कोशिश

राजनीतिक दृष्टि से अहम माने जा रहे सीमांचल क्षेत्र में चार मुस्लिम बाहुल्य जिले और कुल 24 विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में यहां महागठबंधन का प्रभाव है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इन ट्रेनों की सौगात देकर इस क्षेत्र में बीजेपी का जनाधार मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

नई ट्रेनों का विवरण

दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस

मार्ग: दानापुर – पाटलिपुत्र – हाजीपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – सहरसा – मधेपुरा – अररिया – पूर्णिया – जोगबनी

सुबह जोगबनी से खुलेगी और दिन में दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में शाम को दानापुर से खुलकर रात में जोगबनी पहुंचेगी।

योजना है कि इस रूट पर 16 रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए।

सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस

सीमांचल को सीधे पंजाब से जोड़ेगी।

जोगबनी–इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस

सीमांचल से पहली बार दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।

रेलवे की तैयारी

ट्रेनों की समय सारणी और ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड तैयारी कर रहा है। आधिकारिक जानकारी जल्द जारी की जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेनों से सीमांचल के लोगों को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news