Friday, July 25, 2025

Pradeep Pandey Chintu की फिल्म “हिंदुस्तानी” का ट्रेलर उनके जन्मदिन के अवसर पर हुआ आउट

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी सुपरस्टार Pradeep Pandey Chintu की फिल्म “हिंदुस्तानी” का धमाकेदार ट्रेलर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आउट हो गया है. प्रदीप पांडेय चिंटू फिल्म के ट्रेलर में अलग ही अंदाज में नजर आए हैं. चिंटू इस फिल्म में राम का किरदार निभा रहे हैं, जो अधर्म और अन्याय के खिलाफ धर्म और न्याय को स्थापित करता है. इस फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव हैं, जिन्होंने चिंटू को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार फिल्म का ट्रेलर चिंटू और उनके फैंस के लिए बर्थडे गिफ्ट है. फिल्म की पूरी टीम की ओर से प्रदीप पांडेय चिंटू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मिली.

Pradeep Pandey Chintu
                                                Pradeep Pandey Chintu

इस फिल्म को वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की कहानी अलग – अलग हिस्सों में रोमांच पैदा करती है. फिल्म मानव तस्करी से लेकर दहेज हत्या जैसे सवेंदनशील मुद्दों को एक अलग अंदाज छूती नजर आई है. इन सब के बीच चिंटू का किरदार बेहद अहम और देखने लायक है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज के साथ वायरल हो गया है और यह दर्शकों में फिल्म के प्रति गजब का आकर्षण पैदा कर रही है. इस फिल्म में चिंटू पांडेय का स्टाइल भी धांसू है. फिल्म में उनके अपोजिट यामिनी सिंह हैं, तो निगेटिव शेड में देव सिंह की भी मजबूत उपस्थिति नजर आई है.

Pradeep Pandey Chintu ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

वहीं, अपने स्पेशल फिल्म “हिंदुस्तानी” को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है और आज ही के दिन मेरी फिल्म का ट्रेलर आया है. साथ ही फैंस और चाहने वालों की खूब सारी शुभकामनाएं भी मिली तो मैं सबसे पहले सबका आभार व्यक्त करते हुए कहूंगा कि आप मेरी इस फिल्म का ट्रेलर जरूर देखें और अपना आशीर्वाद दें. यह फिल्म मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण है,  उतना ही मनोरंजन दर्शकों को भी फिल्म देख कर मिलने वाला है. मैंने अपनी इस फिल्म को पूरी शिद्दत से बनाया है. उम्मीद करता हूँ की मेरी इस फिल्म को पहले से भी ज्यादा प्यार और आशीर्वाद दें और इसे सफल बनाएं.

ये भी देखे :प्यार करो, नहीं तो फेल कर दूंगा’, मेडिकल छात्राओं से HOD की बदसलूकी, बेटियों के लिए बीजेपी का धरना

आपको बता दें कि विजय कुमार यादव निर्मित और नील मणि सिंह निर्देशित प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म “हिंदुस्तानी” का निर्माण सांवरे फिल्म्स के बैनर से हुआ है. इस फिल्म की को – प्रोड्यूसर श्रद्धा यादव है. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, यामिनी सिंह और देव सिंह के साथ बृजेश त्रिपाठी मनोज द्विवेदी, बालेश्वर सिंह ग्लोरी, मोहंता, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, अमित कश्यप प्रमुख भूमिका में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news