Thursday, October 17, 2024

Bhojpuri Entertainment : मनोरंजन से भरपूर है भोजपुरी फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर, दर्शकों का होगा पैसा वसूल

विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर रीलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार और कामेडी से भरा है. फिल्म को ज़ी बाइस्कोप ने रीलीज किया है .

इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह और अभिनेत्री यामिनी सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता ज़ी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब और निर्देशक फिरोज़ खान हैं.

कंजूस पिता की कहानी है बाप रे बाप

फिल्म ‘बाप रे बाप’  का ट्रेलर यूट्यूब पर रीलीज किया गया है. कहानी एक कंजूस पिता की है जो बूढा हो गया है लेकिन अपने बच्चों को अपनी संपत्ति में से कुछ नहीं देता है. पिता के कंजूस होने का खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है. फिर बच्चे किसी तरह से अपने पिता की सपंत्ति हड़पना चाहते हैं इसके लिए घर में डॉक्टर आता है, डाक्टर की सलाह पर एक नर्स आती है जो विस्तर पर पड़े कंजूस पिता को एक बार फिर से पूरी तरह से तंदरुस्त कर देती है. बच्चे और वकील घर के कंजूस मालिक के मरने का इंतजार कर रहे होते हैं और पिता फिर से तंदुरुस्त होकर उसी नर्स से शादी कर लेते  हैं जो उनकी सेवा के लिए आई है.शादी के बाद कंजूस आदमी अपनी सारी संपत्ति नई पत्नी के नाम कर देता है.  फिल्म की पूरी कहानी कंजूस पिता के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के कलाकारों के बीच कॉमेडी, ड्रामा और नोकझोंक देखने को मिलता है जो ट्रेलर के क्लाइमेक्स में एक संवेदना और सवाल पैदा करता है.

फिल्म में कामेडी और सस्पेंस का तड़का

ट्रेलर का अंत  सस्पेस पर होता है.ये स्सपेस फिल्म के प्रति कई सवाल छोड़ जाता है. इन सवालों के जवाब के लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा.फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. संवाद और अदायगी अच्छी है. कहानी के हिसाब से फिल्म बेजोड़ मालूम पड़ती है.संवाद और गाने भी अच्छे हैं..फिल्म के अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां शुरू होने वाली है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होंगी. फिल्म में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

क्रिएटिव टीम (ज़ी बाइस्कोप) मुस्तफ़ा आयूबी और कुमार अमित है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news