Thursday, January 29, 2026

एकतरफा प्यार में बर्बाद हुई तीन ज़िंदगियां, मोहब्बत का अंत बना मातम

Nalanda Onesided love :    बिहार के नालंदा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. इसमें एक सिरफिरे युवक ने एक घर में घुसकर एक युवती और उसकी मां को गोली मार दिया है. इसके बाद आरोपी ने खुद अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दिया. इस घटना में मां-बेटी की तो मौत हो गई, वहीं आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना नालंदा के सिलाव बाजार स्थित सिंह कॉलोनी में बुधवार की रात का है.

Nalanda Onesided love में युवक ने लड़की और उसकी मां को मारी गोली

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मृत युवती से एकतरफा प्यार करता था. इसी बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी. उसकी बारात 28 अप्रैल को आने वाली थी. वहीं लड़की के परिजन 22 अप्रैल को तिलक लेकर जाने वाले थे. इस बात की जानकारी होने से बौखलाया आरोपी बुधवार की रात इनके घर में घुस आया. इसके बाद उसने लड़की को देखते ही गोली मार दी. उसकी मां बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी.

आरोपी की हालत नाजुक

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद की कनपटी पर भी तमंचा रखकर गोली चला दिया. ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग की वजह से पूरी कालोनी ही नहीं, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. एसपी नालंदा भारत सोनी के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उस समय तक मां बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि आरोपी खुद गंभीर रूप से घायल पड़ा था. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृत मां-बेटी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला

पुलिस के मुताबिक मृत लड़की की पहचान 18 वर्षीय पूनम और उसकी 40 वर्षीया मां पुटूस देवी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का इलाज फिलहाल पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पड़ोसियों की माने तो आरोपी ने बुधवार की देर शाम पीड़ित परिवार का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद लड़की की मां ने दरवाजा खोला तो आरोपी उन्हें धक्का देकर घर में घुस गया और सामने लड़की को देखकर गोली चला दी. इसके बाद आरोपी ने उसकी मां को भी गोली मार दिया. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया है.

Latest news

Related news