Monday, January 26, 2026

PATNA CRIME:पटना में चोर उचक्कों के हौसले बुलंद, बीच बाजार में पत्रकार की जेब से उडाया मोबाइल फोन  

पटना : पटना में आप चाहे सब्जी बाजार में हों या किसी शोरुम में, यहां कब कोई आपकी पाकेट और आपके जरुरी सामानों पर हाथ साफ कर दे, इसका भरोसा नहीं है. प्रशासन के दावे के बावजूद शहर भर के हर बाजार, हर चौराहे पर चोर उच्चक्कों की भरमार है. इन चोर-उचक्कों के हौंसले इतने  बुलंद है कि सोमवार को पटना के भीड़भाड़ वाले कंकड़बाग के टेंपू स्टैंड के पास सब्जी बाजार में खरीदारी करते समय द भारत नाउ के पत्रकार अभिषेक झा का मोबाइल फोन उनकी जेब से ले कर रफूचक्कर हो गये.

इस सिलसिले में पत्रकार अभिषेक झा ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है. अभिषेक झा का कहना है कि वो शाम करीब 7.30 बजे कंकड़बाग के सब्जी बाजार में खरीदारी कर रहे थे, इसी बीच को युवक पीछे से आकर उनकी जेब से फोन निकाल कर लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वो भागने में सफल हो गया.

पत्रकार अभिषेक झा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास REDME 10  फोन था जिसमें MOBILE NUMBER -98101018085 है.

अभिषेक झा ने शिकायत तो कर दी है ,उम्मीद है कि पुलिस जल्द उस पॉकेटमार को ढ़ूंढ निकालेगी ताकि पत्रकार के साथ साथ आमलोगों में भी पुलिस की मुस्तैदी को लेकर उम्मीद जगेगी.

ABHISHEK FIR COPY
JOURNALIST ABHISHEK JHA PHONE THEFT

Latest news

Related news