Thursday, November 27, 2025

JPSC का इंतजार खत्म! कल 197 उम्मीदवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी की ‘चाबी’, देखें मोरहाबादी की तैयारी

- Advertisement -

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की JPSC 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित बड़े समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपेगी। कुल 342 अनुशंसित उम्मीदवारों में से इस चरण में 197 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी की गई है और विभिन्न विभागों के अधिकारी मैदान में तैनात रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, 10 अभ्यर्थियों के मामले अब भी न्यायिक प्रक्रिया में हैं, इसलिए उन्हें फिलहाल नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। डिप्टी कलक्टर पद के लिए चयनित सूरज कुमार यादव, जो पहले डिलिवरी ब्वॉय थे, उन अभ्यर्थियों में शामिल हैं जिन्हें नियुक्ति पत्र मिलने वाला है। उनका चयन इस परीक्षा की सबसे प्रेरक कहानियों में गिना जा रहा है।

सरकार के आदेश के अनुसार, नियुक्ति पत्र वितरण के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर नंबर दो से क्रम संख्या 51 से 100 तक के अभ्यर्थियों को पत्र मिलेंगे। हालांकि, क्रम संख्या 81 से 88 के आठ अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

झारखंड हाईकोर्ट ने दिव्यांग और स्पोर्ट्स कोटा के कुल 9 पद फिलहाल रिजर्व रखने का आदेश दिया है। न्यायालय के अंतिम निर्णय के बाद ही इन पदों पर नियुक्ति पत्र जारी होंगे।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news