Wednesday, January 28, 2026

Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ का फर्स्ट लुक आज आउट होगा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का अपना एक अलग फैन बेस है. भोजपुरी सिनेमा एक से बढ़कर एक हिट फिल्म लाता है. इसी बीच दीपक के बजाज प्रोडक्शन प्रस्तुत Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में यश कुमार श्रुति राव और काजल सिंह के साथ रिवाल्वर लिए नजर आ रहे हैं. यह इस फिल्म की कहानी की मिस्ट्री को दर्शाती है, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़ाता है. फिल्म के निर्माता दीपक बजाज हैं और निर्देशक चंदन सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल 11 दिसंबर को कैप्टन वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा.

Yash Kumar की फिल्म 'जीना इसी का नाम है'
Yash Kumar की फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’

इससे पहले फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘जीना इसी का नाम है’, यह एक फिक्शन स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म का निर्माण बेहद भव्यता के साथ हुआ है. इस फिल्म में मेरा किरदार अलग और नया होगा. उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. फिल्म में गीत संगीत भी दर्शको के दिलो को छूने वाले है. फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है और यह दर्शकों के उम्मीद पर पूरी तरह से खड़ी उतरने वाली है. बाकी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को खुद ब खुद पता लग जाएगा कि इस फिल्म में क्या कुछ नया है. इस फिल्म को आप देखने जरूर जाए और हमारी इस नई फिल्म को भी इतना ही प्यार दीजिए जितना प्यार आप हमारी सारी फिल्मो को देते आए है.

ये भी पढ़े: Arvind Akela Kallu का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ हुआ रिलीज़, तेजी से हुआ वायरल

Latest news

Related news