Wednesday, August 6, 2025

Rohtas : डिहरी में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के कार्यकारिणी की बैठक

- Advertisement -

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास :  रोहतास (Rohtas) जिले के डेहरी में रौनियार समाज की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में रौनियार जाति का महत्वपूर्ण योगदान है. राजनीतिक क्षेत्र में रौनियार जाति को वाजिब तरजीह नहीं देने के कारण आज रौनियार समाज कई समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Rohtas
Rohtas

इसे देखने वाले एवं समस्याओं को हल करने वाले कोई नहीं है इसलिए हमारी बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि रौनियार जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए. ताकि इस जाति का भी उत्थान हो सके. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार आजाद,राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर के किया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जमुना प्रसाद गुप्ता एवं संचालन संजय गुप्ता ने किया.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: मंत्रियों को भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला की नहीं

Rohtas: अध्यक्ष कृष्ण कुमार आजाद ने कहा- हमारा समाज पिछड़ा हुआ है

कार्यकारिणी के बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार आजाद ने कहा कि पूरे बिहार में हमारा समाज पिछड़ा हुआ है और समाज को एकजुट करने के लिए संगठन ने प्रत्येक जिले में एक बैठक आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के सभी अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी.

इससे समाज संगठित होगा और समाज की समस्याओं से भी हम अवगत होंगे. उससे समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. राजनीतिक में भी हमारी भागीदारी कम है इस पर भी विचार विमर्श समाज के लोगों से किया जाएगा और हमारा समाज अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए. इस मांग को हम जारी रखते हुए आगे बढ़ेंगे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news