Sunday, July 6, 2025

Kaimur में अपराधियों का आतंक, बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

- Advertisement -
संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर : Kaimur ज़िला मुख्यालय भभुआ में बीती रात एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग रात्री में एक वैवाहिक होटल से भोजन कर अपने घर लौट रहा था. तभी आरपीएस स्कूल के समीप अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर फेंक दिया गया. परिजनों को इसकी सूचना सुबह मिली. मृतक की हत्या की खबर फैलते ही आस पास तथा स्थानीय लोग की भीड़ एकत्रित हो गई.
Kaimur
Kaimur

Kaimur पुलिस जुटी छानबीन में

स्थानीय समाज सेवी द्वारा इसकी सूचना फौरन ही भभुआ थाना को दी गई. सूचना कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया में मौत का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज बता कर वापस चली गई. परिजनों द्वारा जब शव को अंत्योष्टि हेतु स्नान के लिए ले जाया गया तो शरीर के पिछले हिस्से में काफी चोट का निशान एवं सर के पिछले हिस्से मे चाकुओं द्वारा गोदे हुए निशान पाए गए. परिजनों द्वारा पुनः इसकी सूचना पुलिस को दी गई तत्काल थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर निरीक्षण के बाद शव को फोल्डिंग पर लाद कर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल ले गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना भभुआ थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित आख़िलासपुर पंचायत स्थित सेमरिया बस्ती में घटित हुई. इस संबंध में मृतक की पतोहू रेखा कुमारी ने बताया कि देर रात्रि करीब दस बजे के आसपास शादी लान से खाना खा कर घर लौट रहे थे तभी अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़े: Gaumootr states: डीएमके सांसद ने हिंदी भाषी राज्यों को बताया गौमूत्र राज्य,…

वही मृतक के पैकेट से आधार कार्ड दो हज़ार रुपये एवं गाड़ी की चाभी भी छीन ले गए. मृतक बड़े पुत्र संजय साह ने बताया कि पिता ई रिक्शा चालक थे. वह ई रिक्शा प्रतिदिन चला कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. स्थानीय समाजसेवी हृदयानंद गोंड ने बताया मृतक काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था. हत्या की सूचना जब भभुआ पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रेन हेम्ब्रेज द्वारा मौत की बात कह कर वापस चली गई. जब परिजन अंतिम संस्कार हेतु शव को नहलाने के लिए ले गए तो शरीर के पीछे पीठ पर चोट के निशान और सर के पीछे कई जगह किसी धारदार हथियार से गोद कर हत्या किए जाने की बात सामने आई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news