Thursday, December 26, 2024

बाबा बागेश्वर के आते ही क्या कोप भवन में चले गए तेजप्रताप? एक ट्वीट तक नहीं किया

देश के सबसे चर्चीत बाबाओं में से एक बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) शनिवार को पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट उनके स्वागत में समर्थकों का हुजुम देखने को मिला. किसी के हाथ में फूल तो कोई आरती लेकर बाबा के स्वागत में खड़ा मिला.

लेकिन इन सभी के बीच बाबा (Baba Bageshwar) का विरोध करने के लिए तेजप्रताप यादव नहीं दिखें. ना उनका कोई समर्थक वहां पहुंचा ना ही वो खुद पहुंचे. ऐसे में बाबा के आगमन के बाद यूजर्स लगातार तेजप्रताप यादव को ट्वीटर पर ट्रोल करने में लगे हुए है.

Tejpratap on Baba Bageshwar

Baba Bageshwar को पटना एयरपोर्ट पर रोकने जाऊंगा- तेजप्रताप यादव

दरअसल, एक हफ्ता पहले मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा था कि वह बाबा (Baba Bageshwar) को पटना में आने नहीं देंगे. वो और उनके समर्थक एयरपोर्ट पर ही उनका घेराव करेंगे. तेज प्रताप ने कहा था कि अगर बाबा यहां हिंदू-मुस्लिम करने आएंगे तो मैं खुद उन्‍हें पटना एयरपोर्ट पर रोकने जाऊंगा.

ये भी पढ़े- कर्नाटकं में कांग्रेस की आंधी, राहुल गांधी बोले-पूरे करेंगे वादे

वहीं, उन्होंने 4 दिन पहले भी मीडियो को कहा था कि ”बागेश्‍वर बाबा (Baba Bageshwar) 10 दिन से माफी मांगने के लिए अपना आदमी भेज रहा है. वह डरपोक और देशद्रोही है. देश को तोड़ रहा है. हिन्‍दू-मुसलमान को लड़वा रहा है. देश में जो माहौल बना रहे हैं ये बाबा लोग के कारण हो रहा. आप लोग देख रहे ना कि यह लोग देश को तोड़ने में लगे हुए है. वह यहां देश को जोड़ने के लिए नहीं आए हैं”

User on Baba Bageshwar

यूजर ने लिखा- Baba Bageshwar की दीवानगी को कैसे रोक पाओगे तेजू भैया

ऐसे में आज बागेश्‍वर बाबा (Baba Bageshwar) के आगमन के दौरान तेजप्रताप यादव के नहीं दिखने पर ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. हार्दिक भवसार नाम के एक यूजर ने लिखा कि बागेश्वर बाबा की इस दीवानगी को कैसे रोक पाओगे तेजू भैया…..!! . तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हनुमान जी को पापी कैसे रोक पाएंगे.

इसके अलावा अतुल कुशवाहा नाम के एक यूजर ने लिखा कि “हिंदू मुस्लिम एकता नहीं सिर्फ हिंदू -हिंदू एकता के लिए आए हैं”!! Tej Pratap Yadav के मुंह पर छाप्पड़ मरते हुए पटना में बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, जय जय श्री राम.

USER ON Baba Bageshwar

उधर, बागेश्‍वर बाबा (Baba Bageshwar) के आने के बाद से तेजप्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से एक ट्विट तक नहीं किया है. उन्होंने कर्नाटक में बनी कांग्रेस सरकार को बधाई तो दी लेकिन बागेश्‍वर बाबा (Baba Bageshwar) से जुड़ा एक भी पोस्ट नहीं किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news