Tuesday, January 27, 2026

Tejaswi Yadav को क्यों हो रहा है ED और CBI छापेमारी का डर ?

पटना : बिहार में इस वक्त सियासत गर्म है. और तो और लोक सभा चुनाव भी सर पर है. ऐसे में बिहार सरकार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती जनता का दिल जीतने का. फिर चाहे वह सरकारी विभाग में नियुक्ति हो या फिर किसी नई योजना का लोकार्पण. अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री को ही देख लीजिए. जब से तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav जापान के दौरे से लौटे हैं, उनके मन में एक डर सा है. आखिर ऐसा क्यूं है?

क्या कहा Tejaswi Yadav ने?

तेजस्वी यादव Tejaswi  Yadav ने कहा कि हम लोगों ने जो वादा किया था सभी लोगों ने मिलकर पूरा किया है. बिहार में रोजगार देने की योजना ऐसे ही चलती रहेगी. यह तो महज एक शुरुआत है. Tejaswi ने भाजपा को निशाने में लेते हुए कहा कि भगवान का आशीर्वाद उनपर हमेशा बना रहे. Tejaswi कहते हैं कि बीजेपी वालों को यह पता होना चाहिए कि 2 महीने के अंदर कितने लोगों को नौकरियां दी गई हैं.

पहली बार भारी संख्या मे बहाली

पूरे देश में पहली बार लाखों की संख्या में एक विभाग की तरफ से बहाली की गई है. 1 दिन में लाखों लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. Tejaswi कहते हैं कि हम लोग नौकरी बाटेंगे वहां वह लोग फिर से ED और  CBI की छापेमारी शुरू कर देंगे.

क्यूं ले रहे सीएम नीतीश सारा क्रेडिट?

उधर, सीएम नीतीश कुमार की तरफ से क्रेडिट लेने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि- आप लोगों को समझना चाहिए कि क्रेडिट की बात ही नहीं है. हमलोग तो शुरू से ही कह रहे हैं कि हमलोगों की सरकार ही इसलिए बनी है कि हम सभी लोगों को नौकरी दें. मुख्यमंत्री जी को हम बधाई देते हैं कि उनके मार्गदर्शन में महागठबंधन की सरकार ने टीचरों को इतनी बड़ी संख्या में नौकरी दी है.

Latest news

Related news