पूर्णिया (Purnia): बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश में जन विश्वास यात्रा Jan Vishwas Yatra निकाल रहे हैं, इसी दौरान सोमवार को रात करीब 11 बजे उनके काफिले की एक कार के साथ दुर्घटना हो गई, जिसमें कार के ड्राइवर की जान चली गई. वहीं पुलिस के 8 जवान घायल हो गये. घायल जवानों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Jan Vishwas Yatra के दौरान हादसा
दुघर्टना उस वक्त हुई जब पूर्व उप मुख्यमंत्री की जन विश्वास यात्रा कटिहार से पूर्णिया आ रही थी. उसी दौरान कटिहार -पूर्णिया मार्ग के बेलौरी में स्कॉट में शामिल गाड़ी और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. दुघर्टना एनएच 131ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर बेलौरी अप्सरा मंगल भवन के पास हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दुघर्टना में मृत वाहन चालक की पहचान मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी हलीम (50) के रूप हुई है. घायल जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं. घटना के फौरन बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिनकी मदद से सभी को जीएमसीएच भर्ती कराया गया. पूर्णिया में एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update : बिहार में एक बार बदलेगा मौसम का हाल, 2-4…
वहीं जिस कार से तेजस्वी यादव के कफिले की कार की टक्कर हुई वो कटिहार से फारबिसगंज आ रही थी, उस कार में भी 5 लोग सवार थे. पांचों लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज लाइन बाजार स्थित सनराइज हॉस्पिटल में चल रहा है. महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में हुई है. दो अन्य घायलों की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है.
20 फरवरी से शुरु हुई है तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा
आपको बता दें कि प्रदेश में सरकार गिरने के बाद इसी महीने की 20 तारीख से तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा प्रदेश के 33 जिलों से गुजरेगी. ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुजफ्फऱपुर से शुरु हुई ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी भले ही प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में आरजेडी का खाता भी नहीं खुल सका था. बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटें NDA और एक सीट कांग्रेस के पास चली गई थी. ऐसे में इस बार का लोकसभा चुनाव और अगले साल होने वाला विधान सभा तेजस्वी यादव के राजनीति में बने रहने के लिए करो या मरो जैसी स्थिति लेकर सामने मौजूद है.