Agricultural Electricity Connection , पटना : ऊर्जा सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन, पटना में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रगति पर चर्चा की गई. बैठक में उन्होंने दोनों वितरण कंपनियों के अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को इस योजना के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए.
Agricultural Electricity Connection : पंचायत भवनों में लगाये जायेंगे स्पशेल कैंप
ऊर्जा सचिव ने कहा कि पंचायत भवनों में विशेष कैंप लगाकर किसानों को कृषि कनेक्शन हेतु आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने किसान सलाहकारों, जीविका समूहों एवं आशा दीदियों से सक्रिय संपर्क कर संभावित लाभार्थी किसानों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया, ताकि योजना का लाभ वास्तव में ज़रूरतमंद किसानों तक पहुंच सके.
उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन, हर अंचल से ज्यादा से ज्यादा कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएं, जिससे राज्य में सिंचाई सुविधा को मजबूती मिल सके और किसानों की उत्पादकता में वृद्धि हो.
इस बैठक में वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार (एसबीपीडीसीएल) डॉ निलेश रामचंद्र देवरे (एनबीपीडीसीएल) के साथ-साथ मुख्यालय के वरीय अधिकारीगण एवं फील्ड से आए अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे.

