सीतामढ़ी: (रिपोर्टर आशुतोष) मुख्यमंत्री Nitish Kumar सीतामढ़ी (Sitamarhi) और शिवहर के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कई विकास योजनाओं की सौगात स्थानीय लोगों को तोहफे के रूप में दी गई. इस दौरे में सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्षों से अपेक्षित माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के प्रसिद्ध पुनौराधाम में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़े: SM College में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में अतरंगे कपड़ो में दिखे छात्र-छात्राएं
आपको बता दें की लोगो में सीएम के इस दौरे को लेकर उत्साह का माहौल कायम था क्योंकि माता जानकी की प्राकट्य स्थली पिछले लंबे अरसे से उपेक्षित रहा है. लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा इस पवित्र स्थल को लेकर नजरे इनायत हुई है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के द्वारा शिवहर में भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवर के एकमात्र धार्मिक स्थल देकुली धाम को लेकर जिर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास कार्य किये.