Wednesday, December 10, 2025

चौंकाने वाला मामला: रांची में हाई कोर्ट जज की प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े की शिकार, 6 आरोपियों पर FIR

Ranchi Land Fraud Case में राजधानी रांची से एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर हाईकोर्ट के एक जस्टिस और उनके भतीजे के हिस्से की जमीन कथित रूप से बेच दी गई। इस गंभीर मामले में सोमवार को लालपुर थाना क्षेत्र में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत नॉर्थ मार्केट निवासी अनिल कुमार नाथ ने दर्ज कराई है, जो इस पूरे मामले के पीड़ित हैं।

अनिल कुमार नाथ ने बताया कि लालपुर स्थित 66 कट्ठा पुश्तैनी जमीन (खाता संख्या 136, प्लॉट 1256) में से उनके हिस्से की 22 कट्ठा जमीन वर्ष 1996 में विधिवत बेची गई थी। लेकिन शेष जमीन, जो उनके चाचा और हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम पर है, उसे एक साजिश के तहत नकली दस्तावेज़ों के माध्यम से बेच दिया गया। यह खुलासा हुए बाद Ranchi Land Fraud Case और भी गंभीर हो गया है।

एफआईआर में छह लोगों को नामजद किया गया है—सुभाष भंडारी, षष्टी भंडारी, अशोक विश्वकर्मा, रिपुंजय प्रसाद सिंह, राजीव चौधरी और राजेंद्र प्रसाद। इनमें से दो आरोपी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने बीडीओ कोर्ट के नाम पर दस्तावेज़ तैयार किए और इन्हीं के आधार पर जमीन बेचने का दावा किया। जबकि रांची में कभी भी बीडीओ कोर्ट अस्तित्व में नहीं रहा। यह साफ संकेत है कि पूरा दस्तावेज़ सुनियोजित तरीके से तैयार किया गया। पहले की गई जांच में भी उप-समाहर्ता ने इन दस्तावेज़ों को फर्जी बताते हुए अदालत में रिपोर्ट जमा की थी।

पीड़ित अनिल कुमार नाथ ने पुलिस से मांग की है कि जमीन हड़पने की इस बड़ी साजिश में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और विवादित संपत्ति को कब्जामुक्त कराया जाए।

 

Latest news

Related news