बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर मचा घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधानसभा का माहौल भी गरमाया हुआ है. गुरुवार को तो सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की तल्खी सीमा पार गई. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा. इस पर तेजस्वी आगबबूला हो गए. पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीले हो जाओगे.
इससे पहले एसआईआर पर चर्चा के बीच दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई. मार्शल ने दोनों पक्षों को रोका. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया. उधर, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने संजय कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दीं.
एक डिप्टी बदजुबान है और दूसरा बड़बोला
बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, आज विधानसभा में मेरे भाषण के दौरान सरकरा के मंत्री, डिप्टी सीएम, विधायक बीच-बीच में बयान देते रहे. आज ये साबित हो गया कि एक डिप्टी बदजुबान है और दूसरा बड़बोला. जब मेरे माता-पिता को गाली दी गई, तब भी मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सम्राट चौधरी पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
आरजेडी नेता ने कहा कि कल एक डिप्टी सीएम हमें गालियां दे रहा था. आज उनके नेता भी यही कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में सच्चाई का सामना करने का साहस नहीं है. पहली बार देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष हंगामा कर रहा है. इस मामले में सम्राट चौधरी को लेकर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा, जिस तरीके से सम्राट चौधरी ने मेरे पिता पर आरोप लगाया, हम अंदर नहीं जा रहे हैं नहीं तो हम अगर सदन में होते तो उनका बुखार छोड़ा देते. सम्राट चौधरी अपराधी छवि के हैं. उनका इज्जत गिर चुकी है.