पटना:अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में राम जी की 51 इंच की मूर्ति स्थापित कर दी गई है.500 वर्ष के इंतजार के बाद आज अयोध्या में रामलला नए मंदिर में विराजमान हो गए हैं.वहीं इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Chaudhary ने कहा कि आज भगवान श्री राम आ गए हैं.अब उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई है और कई वर्षों से लोगों का जो इंतजार था.वह खत्म हो गया है.

Samrat Chaudhary सुनील सिंह बीजेपी में आना चाहे तो उनका स्वागत है
सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान श्री राम स्थापित हो चुके हैं. वहीं जदयू के प्रवक्ता सुनील सिंह के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि पूरा वातावरण राममय हो गया है.अगर जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह बीजेपी में आना चाहे तो मैं उनका स्वागत करता हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. शुभ समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री दिन में ही अयोध्या पहुंचे.प्रधानमंत्री लाल मुड़े हुए दुपट्टे पर चांदी की छतर रखकर मंदिर परिसर के अंदर गए.
राम मंदिर की पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
वैदिक आचार्य सुनील शास्त्री की अगवाई में 121 प्रकांड विद्वानों ने संजीवनी योग में मंत्र उच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण कराया.अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से 84 सेकंड के अंतराल में श्याम वर्ण भगवान के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद पीएम ने ही रामलाल के आंख से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया .इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया .उन्होंने कहा कि सियावर रामचंद्र की जय, आज हमारे राम आए हैं .इस शुभ घड़ी की आप सभी को समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई मैं

