Tuesday, May 13, 2025

Munger:अंग महोत्सव के अंतिम दिन बॉलीवुड कलाकार Sachet और Parampara ने जीता लोगों का दिल

मुंगेर: (रिपोर्टर – मनीष कुमार) बिहार के मुंगेर में हुए अंग महोत्सव में लोग मस्ती में झूमते नज़र आएं. आपको बता दें कि मुंगेर में 15 दिसंबर से तीन दिन तक चलने वाले मुंगेर दिवस सह अंग महोत्सव की शुरुआत हुई थी.  मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की.इस महोत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए  पोलो मैदान में  रंगारंग कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया था.16 दिसंबर को महोत्सव के दूसरे दिन मुंगेर के लोकल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर मुंगेरवासियो को मोहित किया. 17 दिसंबर को महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को मशहूर बॉलीवु़ड गायक जोड़ी Sachet Tandon और Parampara Tandon ने अपनी सुरीली आवाज में मनमोहक गीतों से मुंगेर वासियों का दिल जीत लिया.

 

आपको बता दें कि बालीवुड कलाकार सचेत और परंपरा के पंहुचते ही दर्शकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिली. दोनों कलाकारों ने अपनी मनमोहक आवाजो से खूब मनोरंजन किया. वही दोनों कलाकार के फैंस भी उनके गानों पर खूब झूमे और फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली. इस कार्यक्रम के दौरान लोगो ने जमकर डांस किया और खूब कुर्सी तोड़ी, टूटी हुई कुर्सी से कई लोगो को चोटे भी आई मगर प्रशंसक को इसका कोई गम नही था.

ये भी पढ़े: Dawood Ibrahim : पाकिस्तान में दिया गया जहर? कराची के अस्पताल में भर्ती- रिपोर्ट

Sachet–Parampara के गानो पर झूम उठी पब्लिक

इस कार्यक्रम में लगभग 20 से 25 हजार दशकों की भीड़ देखने को मिली पोलो मैदान में, दोनों कलाकारों ने अपनी मनमोहक आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. मुंगेर की जनता इनके गानों पर मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाकर खूब झूमे नाचे. उस भीड़ को नियंत्रित करने कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. मगर पब्लिक इतनी उधम मचा रही थी कि पुलिस कर्मियों को पीछे हटना पड़ा, उस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अपने खुद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार कई बार पुलिस टीम के साथ पंहुचे. जंहा लोगो को समझा बुझा कर शांत कराते नजर आए.

Munger Mahotsav Crowd
Munger Mahotsav Crowd

 

Sachet–Parampara एक से बढ़कर एक रीमिक्स गानों गाते रहे. भीड़ देखकर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा फिर कार्यक्रम को जल्द ही समाप्त कराया गया. तब जाकर जनता शान्त हुई. कार्यक्रम के अंतिम में दोनों कलाकारों के फैंस स्टेज पर चढ़कर ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने चढ़ गए. मगर जल्द ही दोनों कलाकारों को मुंगेर आयुक्त संजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार के द्वारा सम्मानित कर उन्हें स्टेज से सुरक्षा के साथ गाड़ी में बिठाकर अतिथि गृह (सर्किट हाउस) भेजा गया. Sachet–Parampara के फैंस अतिथि गृह पंहुच गए. जंहा पुलिस ने किसी को मिलने नही दिया और वहा से लोगो को बेरंग अपने घरों को लौटाते नजर आए.

 

इस अंग महोत्सव में सचेत और परंपरा के गानों को सुनने के लिए मुंगेर प्रशासन की ओर से मुंगेर आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार, एसपी, एसडीएम, सदर एसडीओ संजय कुमार,नगर आयुक्त निखिल धनराज, मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसेन, सहित कई आलाधिकारियों अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम का लुप्त उठाते नजर आए.

Munger Mahotsav 2023
Munger Mahotsav 2023

इस कार्यक्रम में युवा वर्ग के पुलिस कर्मियों को कई जगह डियूटी पर लगाई गई थी मगर जब सचेत और परंपरा अपनी मधुर आवाज से लोगो को नचाने लगे तो डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की जगह छोड़कर मंच के नजदीक पंहुचकर उनके गानें सुनने के लिए पंहुच गए और  गुनगुनाते और मुस्कुराते तथा अपने साथियों के आंखों से आंखे मिलाते नजर आये. मुंगेर की जनता ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुप्त उठाए और कहा बहुत दिनों के बाद मुंगेर में ऐसा कार्यक्रम हुआ.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news