दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी नवजात पोती का नामकरण कर दिया है . पिता तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नामकरण के बारे में सोशल मीडिया पर ट्टीट करके जानकारी दी.
प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।
बच्ची के दादा श्री @laluprasadrjd जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2023
दादा लालू प्रसाद ने किया बच्ची का नामकरण
परिवार के लोगों ने बताया है दादा लालू प्रसाद ने पोती का नामकरण किया है.लालू प्रसाद यादव की पोती और बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नवरात्रों के दौरान पिता बने हैं. मां दुर्गा के पूजन के नौ दिनों में उनके नौ रुपों की पूजा होती है. छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा होती है. नवरात्र के षष्ठी तिथी के दिन बेटी का जन्म हुआ. इसलिए परिवार ने दादा लालू प्रसाद ने बच्ची का नामकरण देवी कात्ययनी के नाम पर किया है.
बच्ची के नामकरण पर बुआ रोहिणी आचार्य ने ट्टीट करते हुए लिखा
तू जानी जायेगी उनके नाम से, दुनिया जिसे पूजती है भक्ति भाव से …
Welcome my baby KATYAYANI ( कात्यायनी )
तू जानी जाएगी उनके नाम से.
दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से.. pic.twitter.com/DcVASgkg1U— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 30, 2023
लालू परिवार पर इन दिनों लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई जांच चल रही है. पिछले दिनों से लगातार सीबीआई रेड और पूछताछ के कारण परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में घर में बच्ची के आगमन को परिवार एक शुभ संकेत मान रहा है.
बड़े पापा तेज प्रताप ने लिखा नन्ही परी से मिलकर जो सुकन की अनूभूति हुई है,उस शब्दों में बयान नहीं कर सकते….
नन्ही सी परी से मिलकर आज जो खुशी और सुकून की अनुभूति हुई उसे शब्दो में बयां नही कर सकता।
पूरे परिवार का नाम रौशन करो,सदा खुश रहो यही ईश्वर से प्रार्थना है मेरी। pic.twitter.com/xzNJBll84l— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 30, 2023