Saturday, October 25, 2025

गिनती याद करें लालू, NDA से कितनी बार हुई हार, BJP नहीं नीतीश कर रहे सेंधमारी- Samrat Choudhary

- Advertisement -

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary ने नितीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा नीतीश कुमार राजनीति से अप्रासंगिक हो गए तो अब बचाता ही क्या है. लालू जी तो पहले से ही अप्रसांगिक है. लालू जी को फंसाने वाले नीतीश कुमार उनको जेल भेजने वाले नीतीश कुमार अब उन्हीं की गोद में जाकर लालू जी बैठे हुए हैं तो फिर उनका वोट बचेगा क्या!

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता अब यह तय कर चुकी है कि भाजपा की ही सरकार सारे जगहों पर रहेगी. बिहार में अब लालू जी और नीतीश जी का दिन लद चुका है. अब बिहार में इनका कुछ भी नहीं चलने वाला हैं. बीमार हैं घर में बैठकर आराम करें. अभी तो कोई कोर्ट चला जाए और अपील कर दें की एक पंजीकृत अपराधी कैसे किसी पार्टी का सुप्रीमों हो सकता है तो फिर उनको घर में बैठना पड़ जाएगा.

वहीं, पहली अगस्त को जेडीयू के तरफ से शुरू किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर सम्राट ने कहा कि, नीतीश कुमार जी पार्टी यात्रा निकाल रहा है. उनको बिहार से क्या मतलब है. मुसलमान समाज का वोट बैंक तो राजद या कांग्रेस का है तो फिर इनका इस समाज के लिए यात्रा निकालने का क्या मतलब बनता है. इसका अर्थ तो यही है कि इनका मंसूबा होगा राजद और कांग्रेस को तोड़ना. जेडीयू तो फिर MY समीकरण को तोड़ना चाहती है. वो अपने गठबंधन के लोगों को तोड़ रहे हैं. जेडीयू को खुद को कमजोर कर रही.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news