Saturday, September 30, 2023

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का हमला,फेविकोल कंपनी को उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोरी की जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार जी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना ले. किसी की भी सरकार हो  लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं. नीतीश कुमार के हालिया आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा, “एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो मोदी जी को प्रणाम करने वाले व्यक्ति अगर किसी को बीजेपी की बी टीम कह रहे हैं, तो इस पर हम हंसे या रोएं. बीजेपी के साथ होने या ना होने में नीतीश जी के सर्टिफिकेट का जीरो वैल्यू है. मैं स्वतंत्र हूं और जो करना चाह रहा हूं वो कर रहा हूं.”

Latest news

Related news