Thursday, November 13, 2025

पोतका खदान हादसा…हाईवा की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत…जानिए कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

- Advertisement -

झारखंड के पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा स्थित पत्थर खदान में अपराह्न हादसा हो गया. खनन के दौरान हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. लोगों का कहना है कि मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल को लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त है. मंगलवार दोपहर खनन कार्य समाप्त होने के बाद हाईवा (JH05U-6288) में बोल्डर लोड कर ले जाया जा रहा था.इसी दौरान वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आई और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा.

हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए

खबर है कि शुभोजित गोप वाहन के केबिन में और टुकलू सरदार हाईवा के डाले में मौजूद था. वाहन के अनियंत्रित होने पर दोनों ने नीचे कूदने की कोशिश की, लेकिन तभी हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए फिर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पोटका थाना के दारोगा कृष्णा रजक दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news