पटना: बिहार के मंत्री हरि साहनी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के हर परिवार में सरकारी नौकरी देने के वादे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता ने अपने लंबे कार्यकाल में एक प्रतिशत भी नौकरी नहीं दी। साहनी ने यह भी दावा किया कि बिहार में 50 लाख से भी कम नौकरियां हैं, तो तेजस्वी तीन करोड़ नौकरियां कैसे देंगे। उन्होंने कहा कि जब आरजेडी सत्ता में होती है तो वह अपने परिवार के लिए काम करती है, और सत्ता से बाहर होने पर झूठ बोलकर राजनीति करती है।
हरि साहनी ने कहा, "उनके (तेजस्वी यादव के) माता-पिता (लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी) ने मिलकर, अपने लंबे कार्यकाल में, एक प्रतिशत भी नौकरियां नहीं दीं… बिहार में 50 लाख नौकरियां भी नहीं हैं, वे तीन करोड़ नौकरियां कैसे देंगे? सभी जानते हैं कि जब वे सत्ता में होते हैं, तो वे अपने परिवार के लिए जीते हैं, और जब वे सत्ता से बाहर होते हैं, तो वे झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। लोग उनके चरित्र को पहले से ही जानते हैं।"
बिहार 'जंगल राज' से 'मंगल राज' की ओर बढ़ गया
साहनी ने एनडीए की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि,"बिहार के लोगों ने फैसला कर लिया है कि एनडीए के कार्यकाल में बिहार 'जंगल राज' से 'मंगल राज' की ओर बढ़ गया है। बिहार में फिर से एक मजबूत एनडीए सरकार बनेगी।"
बीजेपी नेता अजय आलोक ने भी तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें "मूर्ख" कहा। उन्होंने कहा, "एक मूर्ख बगीचे को बर्बाद करने के लिए काफी है; बिहार में ' महागठबंधन ' में दो हैं… आपकी दादी को गरीबी खत्म करने में 50 साल लगे… दादी चली गईं, पिता चले गए, और अब पोता आया है… देश में कुल 2 करोड़ 65 लाख नौकरियां हैं, और वे अकेले बिहार में तीन करोड़ सरकारी नौकरियां देंगे?"
नीतीश सरकार का एक करोड़ नौकरियां देने का वादा
आलोक ने कहा कि एनडीए ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है। उन्होंने कहा, "भाजपा और नीतीश कुमार ने कहा था कि वे 19 लाख नौकरियां देंगे, जिसमें उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों सहित कुल 15 लाख से अधिक नौकरियां दीं। अब हम एक करोड़ नौकरियों का वादा कर रहे हैं, जिसमें 10 लाख सरकारी नौकरियां होंगी।"
यह बयान तेजस्वी यादव की उस घोषणा के बाद आया जिसमें गुरुवार को उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर वे बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने वादे को लागू करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है।
20 दिनों के भीतर सरकारी नौकरी देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा था, "हमने आज एक ऐतिहासिक घोषणा की है। हम लोगों के लिए सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय के लिए भी प्रयास करते हैं। आज हमने घोषणा की है कि बिहार में जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं होगी, उसे हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। 20 महीनों में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो। जब बिहार के हर परिवार के पास सरकारी नौकरी होगी, तो तेजस्वी के अलावा हर कोई बिहार सरकार चलाएगा। तेजस्वी की उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है। इसलिए हमें सबूत देने की जरूरत नहीं है। बिहार के लोग जानते हैं कि तेजस्वी वही करेंगे जो वे कहते हैं।"