Thursday, August 7, 2025

हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर ने ‘कुछ पन्ने’ नाटक का किया मंचन, कहा- Patna के लोग साहित्य को ज्यादा समझते है

- Advertisement -

Patna: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से बने पटना के हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर में  मुंबई से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कोपल मुंबई ने यहां ‘कुछ पन्ने’ नाटक का मंचन किया. इसमें बॉलीवुड कलाकार सीमा पाहवा और विवान शाह थे.

Patna
Patna

16 -18 फरवरी तक रोज दो शो के रूप में दिखाया जाएगा

शुक्रवार को हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर में सीमा पाहवा और विवान शाह के नाटक ‘कुछ पन्ने’ की दो प्रस्तुति हुई. पहली प्रस्तुति दोपहर 3:30 बजे और दूसरी प्रस्तुति शाम 6:30 बजे हुई. नाटक 16 -18 फरवरी तक रोज दो शो के रूप में दिखाया जाएगा. इसमें मुंशी प्रेमचंद की कहानी गुल्ली डंडा और भीष्म साहनी की कहानी साग मीट और गंगो का जाया पेश की जाएगी.

सीमा पाहवा ने दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

इससे पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीमा पाहवा ने कहा कि आज का नाटक साहित्यिक कहानियों पर आधारित है. इस तरह की कहानियों पर नाटक करने का हमारा मकसद यह है कि जो साहित्य किताबों में बंद होकर लाइब्रेरी तक ही सीमित है, उस साहित्य को लाइव होकर प्रस्तुत करें. ताकि उन कहानियों को दिखाया, सुनाया और समझाया जा सके और उसे एंजॉय किया जा सके. अगर हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिला तो हम साहित्य को ओटीटी पर भी लाना चाहेंगे.

Patna: जाने माने कलाकारों को लेकर नाटक बनाया है

उन्होंने आगे कहा कि हम जाने माने कलाकारों को लेकर यह नाटक इसलिए करते हैं, ताकि उन चेहरों को देखकर लोग नाटक देखने आए और उनसे बात करने की जगह उन कलाकारों से कुछ साहित्य लेकर जाये. उन्होंने आगे कहा कि पटना के लोग साहित्य को ज्यादा समझते हैं क्योंकि वह हमेशा से ही साहित्य से जुड़े रहे हैं. बहुत सारे साहित्य बिहार से मुंबई तक पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी ट्रेंडिंग वॉइस शिवानी सिंह का गाना ‘रील वाला लईका’ ने एक बार…

पत्रकारों द्वारा किए सवाल का जवाब देते हुए सीमा पाहवा और नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने कहा कि अभी फिलहाल पटना घूमने का मौका नहीं मिला है. लेकिन हमने यहां का लिट्टी चोखा खाया है. जो की हमें काफी टेस्टी लगा. हमने पटना के खानों के बारे में काफी सुन रखा है और कोशिश रहेगी कि कुछ और नया ट्राई करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news