मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन एक से एक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. वहीं भोजपुरी में लॉलीपॉप से तहलका मचाने के बाद सुपर स्टार Pawan Singh एक बार फिर से लॉलीपॉप लेकर आ गए हैं, जो रिलीज के साथ ही धमाल मचाने को तैयार है. पवन सिंह के इस गाने का टाइटल है – “सुन मेरी लॉलीपॉप”. इस गाने ने पलक झपकते ही लाखों के व्यूज को भी पार कर लिया है. गाना “सुन मेरी लॉलीपॉप” को पवन सिंह ने खूबसूरत आवाजों से अपनी पहचान बनाने वाली शिवानी सिंह के साथ मिलकर गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. गाने में एक बार फिर से पवन सिंह का जादू चल रहा है. भोजपुरी के जानकारों का मानना है पवन सिंह का यह गाना सुपर डुपर हिट होने वाला है क्योंकि गाने को रिलीज के साथ ही शानदार ओपनिंग मिल चुकी है.

गाना “सुन मेरी लॉलीपॉप” अभय सिन्हा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स से रिलीज की गई है. यशी फिल्म्स हमेशा अपने कंटेंट को लेकर ऑडियंस के बीच मशहूर रही है और अब इस गाने के जरिए एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि बेहतरीन क्वालिटी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करना उनके प्रमुख उद्देश्य है. अगर बात करें गाने की, तो इसमें पवन सिंह का तो जादू चल ही रहा है साथ ही भोजपुरी के मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा की भी एंट्री रैपर के रूप में हुई है. रजनीश मिश्रा ने इस गाने में रैप किया है, जो गाने की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. इसके अलावा इस गाने में पवन सिंह का ठुमका दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देने वाला है.
Pawan Singh ने गाने को लेकर क्या कहा?
आगे पवन सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद अलग और नया है. मैं चाहूंगा कि जिस तरह से मेरे पिछले गाने लॉलीपॉप लागेलू को आप सब ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया था. उस तरह से ही इस गाने को भी खूब प्यार दे. पवन सिंह ने कहा कि गाना “सुन मेरी लॉलीपॉप” को नए अंदाज में बनाया गया है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है और इसका भी एक ग्लोबल इंपैक्ट नजर आएगा. पवन सिंह ने शिवानी सिंह की भी तारीफ की और कहा कि भोजपुरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और नई प्रतिभाओं के साथ करने का अनुभव बेहद खास हो जाता है. वही रजनीश मिश्रा के बारे में कहा कि वह इंडस्ट्री के लीजेंडरी संगीतकार हैं. उनके साथ यह गाना कर बेहद मजा आया उम्मीद करता हूं कि हमारी केमिस्ट्री सबको पसंद आएगी.
ये भी देखे :Manjusha Festival : मंजूषा महोत्सव का शुभारंभ, यहां दिखेगी अंग प्रदेश की संस्कृति और कला
आपको बता दें कि यशी फिल्म्स से रिलीज गाना “सुन मेरी लॉलीपॉप” के संगीतकार रजनीश मिश्रा है और गीतकार छोटू यादव है. इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गया है. गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा है जबकि संयोजक गुड्डू पाठक हैं.