Saturday, August 30, 2025

पटना से अयोध्या के लिए शुरु हो रही है वंदे भारत ट्रेन,यात्रियों को समय की होगी बचत

- Advertisement -

Patna Ayodhya Vande Bharat : बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब बिहार से उत्तर प्रदेश के अयोध्या आना-जाना आसान होने वाला है क्योंकि बिहार से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है. बिहार के लोगों को बहुत जल्द दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. इन्हीं में एक अयोध्या के लिए चलेगी. वहीं दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया से पटना के दानापुर के बीच चलाई जाएगी.

Patna Ayodhya Vande Bharat : पटना से जल्द ही चलेगी दो वंदे भारत ट्रेन 

अयोध्या और दानापुर के लिए दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का ऑफिशियल टाइम टेबल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. पटना से अयोध्या के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम होते हुए अयोध्या कैंट स्टेशन तक पहुंची.

565 किलोमीटर की दूरी करेगी तय

पटना से अयोध्या जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन 565 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और करीब 8 घंटे में पटना से अयोध्या पहुंचाएगी. इसके अलावा जो दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार के लोगों को मिलने वाली है. इसका ऐलान हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में किया था. वह पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र से गुजरते हुए दानापुर पहुंचेगी.

विधानसभा चुनाव से पहले हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक दोनों ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को विधानसभा चुनाव से पहले हरी झंडी दिखाए जाने की उम्मीद है. हालांकि, पटना से अयोध्या और पूर्णिया से दानापुर के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को लेकर टाइम टेबल पर ऑफिशियल मुहर अभी नहीं लग पाई है. नॉर्थ ईस्ट रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहले शुरू कर दिया गया है. यह ट्रेन बगहा, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से होकर पाटलिपुत्र तक पहुंचती है. इस ट्रेन में शुरुआती दिनों में यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन धीरे-धीरे ट्रेन में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news