Friday, November 21, 2025

नीतीश कुमार का विधानसभा में बड़ा बयान: “जो गड़बड़ करेगा, उसपर लिया जाएगा ऐक्शन”

- Advertisement -

आज बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही माले विधायकों ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ की घटना का मुद्दा उठाया. माले विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए. नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि हम आपसे हाथ जोड़ते हैं, अब आपलोग बैठ जाइए.

हंगामा करने की बजाय कार्रवाई कीजिए
बिहारशरीफ में महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्यी की घटना का मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए. प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है, उसी समय आदेश देते हैं. कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. कोई गड़बड़ किया है, तो हम तुरंत एक्शन लेने को कहते हैं. आपलोग काहे के लिए हंगामा कर रहे हैं, बिना मतलब की बात कर रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा उस पर ऐक्शन होगा.

हाथ जोड़कर खड़े हुए नीतीश कुमार
नालंदा जिला से नीतीश कुमार खास ताल्लुक रखते हैं. ये इनका गृह जिला है, इस वजह से भी विपक्ष पार्टियों के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया. ये हंगामा इतना जोरदार था कि नीतीश कुमार ने हारकर सबके सामने हाथ भी जोड़ लिया.

विधानपरिषद् में भी भड़के नीतीश कुमार
उनका ये गुस्सा आरजेडी की महिला MLC पर भड़का. नीतीश कुमार ने कहा कि आप उस पार्टी में हैं जिनके हसबैंड टूटने लगे तो महिला को बना दिया. हमने तो महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है.

नालंदा में मिली थी युवती की लाश
बिहार के नालंदा जिले में एक 26 साल की युवती का शव हाइवे के पास जंगल में मिला. महिला के पैर में लोहे की कीलें ठुकी हुई दिखाई दे रही हैं. उसके पैरों में कुल 12 कीलें ठोंकी गई हैं. महिला की बहुत ही बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई है. फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, ऐसे में विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से एक के बाद एक कई सवाल पूछ. जिसपर नीतीश कुमार ने ऐक्शन का आश्वासन दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news