कर्नाटक: सिद्धारमैया आज कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार भी शपथ लेंगे जो इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. ये दोनों दिग्गज नेताओं के साथ कुल 8 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के साथ ही साथ कई अन्य राज्यों में सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. इस शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने के लिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेंगलुरु रवाना हो चुके हैं.