मधुबनी (अशोक करण) : प्रखंड के पिपरौन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य करीब 50 वर्षीय पंच लाल महतो की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही Nepal के लोगों में बवाल मचा हुआ है. वही इस मामले को लेकर लोगों में एक हलचल बनी हुई थी की उनके मौत के पीछे कोई और वजह है. पुलिस पंचायत समिति की मौत को लेकर कई त्थयों पर छान बिन कर रही थी. इसी बीच इस मामले में एक नया मोड़ आया जिसे सुनकर गांव के लोग हैरान हो गए.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस मामले को लेकर पुलिस छानबिन कर रही थी लेकिन इसी बीच एक ऐसा मोड़ जिससे सब हैरान हो गए. परिजनों ने उनकी मौत को लेकर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. आपको बता दे की हरलाखी प्रखंड के पिपरौन गांव निवासी क्षेत्र संख्या 8 के पंचायत समिति सदस्य पंचलाल महतो प्रखंड में उपप्रमुख चुनाव को लेकर नेपाल गए हुए थे. उसी दौरान उनकी संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद उनका शव नेपाल से उनके गांव लाया गया. इसके बाद परिजनों ने उसकी नेपाल में चाय में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों के आरोप के बाद पंचायत समिति की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है, मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.
ये भी देखे :ट्रैक्टर और ई- रिक्शा में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में चार लोग हुए घायल