Saturday, July 5, 2025

झारखंड में नक्सलियों पर कहर, लातेहार में मारे गए 15 लाख के इनामी उग्रवादी

- Advertisement -

झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो खूंखार नक्सली मारे गए. इनमें से एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. साथ ही एक घायल केडर को जिंदा पकड़ लिया है.

इनके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है. मारे गए इनामी नक्सलियों में पप्पू लोहारा पर 10 लाख का इनाम घोषित था. जबकि, प्रभात गंझू पर पांच लाख का इनाम घोषित था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पप्पू लोहार अपने संगठन के सदस्यों के साथ लातेहार जिले के इचावार के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.

पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारे गए.

इचवार जंगल में हुई मुठभेड़
लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान पर थी.अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी. इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इसी में दोनों इनामी उग्रवादी मारे गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news