Friday, July 4, 2025

Nawada Accident तेज रफ्तार बस का कहर,बाईक सवार को मारी टक्कर ,मौके पर हुई मौत

- Advertisement -

संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: नवादा में तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को रौंद दिया. जिससे बाईक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों की भीड़ लगी और उग्र होते हुए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी.

Nawada
Nawada

यह घटना जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के समीप हुई है. जिसमें पकरीबरावां थानाक्षेत्र के कोयरी बिगहा निवासी अमिरक माहतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबतक दमकल पहुंचती तबतक पूरी बस जलकर राख हो गई थी.

Nawada Accident सड़क किनारे चलने वाले भी सुरक्षित नहीं 

बताया जा रहा है कि मृतक बाईक सवार दीपक कुमार अपने गांव कोयरी टोला से बाईक पर सवार होकर अपने नानी के घर गोपालपुर जा रहा था. तभी  मोहन बिगहा के पास तेज रफ्तार से आ रही पांडव ट्रेवल्स की बस ने  बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी गंभीर थी कि  युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिला, मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पांडव ट्रेवल्स की बस ये बस सिकंदरा से चलकर नवादा की ओर आ रही थी.

ये भी पढ़ें: Danapur ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला दानापुर, युवक पर 6 गोलियां दागकर हत्यारे फरार

ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी

घटना सुबह लगभग 8 बजे हुई .घटना के बाद मृतक के 19 वर्षीय भाई विपिन कुमार जब घटना को लेकर बस संचालक से मिलकर बात कि तो बस मालिक उग्र हो गए और आरोप है कि  विपिन के साथ बस मालिक ने  मारपीट भी की. मारपीट में मृतक का भाई विपिन भी जख्मी हो गया है.उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है . इस घटना के बाद ग्रामीणों में बस मालिक और ड्राइवर के लिए गुस्सा था. उग्र लोगों ने  सीधा बस में ही आग लगा दी. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल आयी तबतक बस पूरी तरह जल चुकी थी.

पुलिस प्रशासन और बीडीओ ने लोगो को शांत कराया

घटना के बाद पुलिस प्रशासन और बीडीओ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. मुआवजे को लेकर ग्रामीण अड़े थे. तभी बीडीओ नीरज कुमार ने 20 हजार रुपये की राशि तत्काल देकर भीड़ को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर बीडीओ नीरज कुमार के अलावा इंस्पेक्टर सुरेश राम, प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व उपमुखिया वाल्मीकि मेहता, उतरी पंचायत मुखिया पति अनिल यादव, लोजपा नेता राजेश कुमार, पूर्व प्रमुख पति टुनटुन यादव आदि लोग पहुंचकर उग्र लोगों को शांत किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news