Tuesday, January 13, 2026

मेरे आदर्श, मेरे गुरु…’; शिबू सोरेन की जयंती पर सीएम हेमंत का वो भावुक पोस्ट जो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दिशोम गुरू शिबू सोरेन की आज 11 जनवरी को 82वीं जयंती है। इस खास अवसर पर उनके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक मार्मिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दिवंगत पिता के प्रति उनका स्नेह महसूस किया जा सकता है। पोस्ट में सीएम पिता को याद कर नमन करते हैं। उन्होंने बताया कि पिता ने उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई, संघर्ष करना सिखाया और बिना झुके अपनी गरिमा, मूल्यों और सच्चाई पर अडिग रहना सिखाया।

दिवंगत पिता शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुए बेटे हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आज, मेरे बाबा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की जन्मजयंती है। यह मेरे लिए महज एक महान नेता का जन्मदिन नहीं है, बल्कि उस पिता की याद है जिन्होंने मुझे जीवन जीने की कला सिखाई, संघर्ष करना सिखाया और सबसे महत्वपूर्ण, बिना झुके अपनी गरिमा, मूल्यों और सच्चाई पर अडिग रहना सिखाया।’

 

Hemant Soren Post

“बाबा ने आदिवासी अस्मिता के लिये सब न्योछावर कर दिया”

 

हेमंत सोरेने ने पोस्ट में आगे लिखा, “बाबा ने पूरे जीवन अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मैंने उन्हें कई बार थका हुआ देखा, लेकिन टूटते कभी नहीं देखा। उनकी वो अटूट इच्छाशक्ति और दृढ़ता आज भी मेरे अंदर जीवित है। एक पुत्र के नाते मैंने उनसे सादगी सीखी, मुश्किलों से कभी पीठ न दिखाने का साहस सीखा, और सत्ता को हमेशा जन-सेवा का माध्यम मानना सीखा।”

बकौल हेमंत, “बाबा, आपके दिखाए मार्ग पर, आपके दिए आदर्शों पर मैं जीवन भर चलता रहूँगा, चाहे कितनी भी चुनौतियाँ आएँ। जय झारखंड! जय दिशोम गुरु! आपकी स्मृति हमेशा अमर रहे।”

बता दें कि 4 अगस्त 2025 को 81 वर्ष की आयु में दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने इस मायावी दुनिया को अलविदा कह दिया था। झारखंड अलग राज्य आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन के छोड़ जाने से प्रदेश की राजनीति में सूनापन आ गया है।

 

Latest news

Related news