Saturday, August 30, 2025

मुजफ्फरपुर मेयर के खिलाफ डबल वोटर कार्ड रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

- Advertisement -

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। नोटिस में निर्मला देवी को 16 अगस्त शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि निर्मला देवी और उनके दोनों देवरों के एक ही विधानसभा सीट पर दो-दो EPIC नंबर से वोटर कार्ड बने हुए हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की ओर से मामले को उठाए जाने के तत्काल बाद चुनाव आयोग ने ऐक्शन लिया है। तेजस्वी यादव ने आज सुबह बताया था कि निर्मला देवी मुजफ्फरपुर में बीजेपी की बड़ी नेता हैं। जो शायद इस बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा था कि एक ही विधानसभा क्षेत्र में इनकी दो-दो EPIC आईडी है। दोनों EPIC आईडी में उम्र भी अलग-अलग है। तेजस्वी ने बताया कि निर्मला देवी के साथ उनके दो देवरों के भी दो-दो EPIC आईडी हैं।

आपके पसंद की स्टोरी

20 मिनट में बैंक लूटकर ऐसे फरार हुए कि पुलिस की 20 टीमें ढूंढ रहीं, 15 करोड़ की लूट में खाली हाथ पुलिस
बरमुडा ट्रायंगल के रहस्य से हट गया पर्दा, 100 साल में 50 जहाज और 20 विमान हुए लापता, वैज्ञानिक ने बता दी वजह
अमित शाह, शिवराज, योगी, धामी … सीएम से लेकर मंत्री तक, हर घर तिरंगा यात्रा में फहराया झंडा, देखें तस्वीरें
22 साल के बाद टाटा की इस आइकॉनिक SUV की हो रही है वापसी, नए अवतार में नई खूबियों के साथ प्रीमियम लुक
उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 257 निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर पर निर्मला देवी और उनके दोनों देवरों के वोटर कार्ड बने हुए हैं। दूसरा बूथ नंबर 153 निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर में ही इन तीनों का दूसरे EPIC नंबर से वोटर कार्ड बना हुआ है। बूथ नंबर 153 वाले EPIC नंबर में निर्मला देवी की उम्र 48 साल है, जबकि बूथ नंबर 257 वाले EPIC नंबर में उम्र 45 साल है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news