Monday, July 7, 2025

मुजफ्फरपुर: पैक्स अध्यक्ष के 16 वर्षीय बेटे पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

- Advertisement -

Muzaffarpur Firing On 16 Year Old Boy : होली के दिन तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद बिहार में बेगलाम अपराधियों की करतूत जारी है. मुजफ्फरपुर में कछ बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मार दी.  16 साल के लड़के  को गोली मारी गई, जिसका इलाज चल रहा है. मामला जजुआर थाना के जजुआर मध्य गांव का है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची है और छानबीन चल रही  है.

Muzaffarpur Firing On 16 Year Old Boy: होली के दौरान अज्ञात शख्स की फायरिंग 

बताया जा रहा है कि मुज

Muzaffarpur Firing On 16 Year Old Boy

फ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव में गुरुवार को होली के दौरान पैक्स अध्यक्ष राजू ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र मुरली ठाकुर को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.  अचानक पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद गोली लगने से घायल पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ मामले की सूचना प्राप्त होते ही जजुआर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की.

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव के निवासी राजू ठाकुर के पुत्र को गोली लगने कि जानकारी मिली है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच की है. फिलहाल गोली कैसे चली है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, घटना की पृष्ठभूमि क्या है और जिसे गोली लगी है उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. जल्दी ही गोली लगने की इस घटना के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news