संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: बिहार का रोहतास (Rohtas) जिला मुख्यालय सासाराम कलेक्ट्रेट संवाद कक्ष में विद्युत टैरिफ पिटीशन को लेकर जनसुनवाई की गई है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में एके सिन्हा तथा पीएस यादव के मौजूदगी में जनसुनवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: #RamMandirPranPrathistha के बीच बिजली गुल होना बना राजनीतिक मुद्दा,लोग प्रसारण ना देख पायें…
बीईआरसी सदस्य एके सिन्हा ने बताया कि टैरिफ पिटीशन पर यह जन सुनवाई की गई है. जहां विद्युत टैरिफ प्रस्ताव को लेकर राज्य का दूसरा जिला सासाराम में यह जनसुनवाई की गई. संबंधित प्रस्ताव को राज्य स्तरीय जनसुनवाई के बाद वित्तीय कार्य को ख्याल रखते हुए आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि विद्युत टैरिफ प्रस्ताव को लेकर यह जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम के संवाद कक्ष में की गई है. जहां व्यवसाई लोग मौजूद रहे.

