मनेर : मनेर में ईंट-भट्ठे में एक दीवार के गिरने से हुई दुर्घटना में 4 महिला मजदूरों की हो गई है . घटना आज शाम की है .यहां गंगा किनारे दरवेशपुर पंचायत में गंगा किनारे लक्की इंट भट्टी पर 4 से 5 फीट मोटी दीवार को ब्लास्ट करने के दौरान 4 महिला मजदूर की दबने से मौत हो गई. घटना में चार महिलाएं घायल भी हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक महिला मजदूरों की मौत पर उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है.
सीएम नीतीश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग को मृतक मजदूरों के परिजनों को सभी अनुमान्य सहायता देने का निर्देश दिया है, साथ ही हादसे में घायल चार मजदूरों के समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.