जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रविवार को बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बात करते हुए कांड का खुलासा किया. एसडीपीओ ने कहा कि मृतक और हत्या करने वाले युवक गांव का डॉन बनना चाह रहा था. दोनो के बीच डॉन बनने को लेकर आपसी बर्चस्व के कारण तनातनी रहती थी. अक्सर लड़कियों को देख कर अश्लील गाना भी गाता था. एसडीपीओ ने बताया घटना के रात्रि में एक आरोपी मृतक को फोन कर पुल के निकट बुलाया. जहां दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक का मोबाइल और अपनी -अपनी जैकेट को तालाब में फेंक दिया. जैकेट पर मृतक का खून लगा हुआ था.
एसडीपीओ ने बताया कि टेक्निकल टीम से मिले इनपुट के आधार पर दोनों को मधुबनी से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी यदुपट्टी गांव के है. मामले को लेकर छानबीन अभी जारी है. गौरतलब है कि शनिवार की सुबह पतौना ओपी के अरेर-परसौनी मार्ग के मध्य पूल के नीचे से मृतक नुरुल होदा का शव मिला था. जिसे आरोपियों ने ईंट से कूच-कूचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दि थी. आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने देर शाम तक शव को उठाने नहीं दिया. मौके पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय, पतौना ओपीध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा आदि थे.
रिपोर्ट: अजय धारी सिंह