Wednesday, January 28, 2026

Khesari Lal Yadav की रोमाटिक फिल्म “प्रेम की पुजारन” रीलीज के लिए तैयार, वैलेंटाइन वीक में होगी रिलीज़

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार  Khesari Lal Yadav और यामिनी सिंह की फिल्म “प्रेम की पुजारन” रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी साल फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही है . इस फिल्म का निर्माण समरशी फिल्म्स मीडिया एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया गया है.

Khesari Lal Yadav
                                                         Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav की प्रेम की पुजारन

ये फिल्म गाँव की कहानी पर आधारित है और इसमें खेसारीलाल यादव दो दो हिराइनों यामिनी सिंह और रक्षा गुप्ता के साथ रोमांस करते नज़र आने वाले हैं. फिल्म के निर्माता समर राज हैं और फिल्म के निर्देशक पंकज सिन्हा हैं. हाल ही में  फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गयी है.ये फिल्म  9 फरवरी को सिनेमाघरो में भव्यता के साथ रिलीज होगी. रीलीज के लिए इसके निर्मात निर्देशकों ने तैयारी शुरु कर दी है. फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी मार्केटिंग की जा रही है.

प्रेम की पुजारन को लेकर क्या कहते हैं  सुपर स्टार खेसारी..

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म “प्रेम की पुजारन” एक लाजवाब प्रेम कहानी है. यह फिल्म वेलेंटाइन के दिन युवाओं के लिए खास तोहफा होगा. खेसारीलाल यादव ने कहा कि प्रेम की अनुभूति अपने आप में अनूठी होती है. इस फिल्म में इसका एक नया एहसास देखने के लिए मिलेगा. फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है और इसमें एक रोमांचकारी जर्नी देखने के लिए मिलेगी. मैंने इस फिल्म में खूब मेहनत की है. उम्मीद है फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आयेगी. इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक गाने है. मैं आग्रह करूंगा कि सभी दर्शक अपने परिजनों के साथ यह फिल्म देखें और अपना प्यार और स्नेह दें.

ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut की जिंदगी में नए शख्स की हुई एंट्री, क्या कंगना रनौत मिस्ट्री मैन को कर रही हैं डेट

फिल्म प्रेम की पुजारन का क्रू   

आपको बता दें कि फिल्म “प्रेम की पुजारन” के निर्माता समर राज और निर्देशक पकंज सिन्हा हैं. गीतकार – संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. कथा, पटकथा और संवाद मनोज के कुशवाहा हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह, रक्षा गुप्ता,एम एम ऋषि, दीपक सिन्हा, विनोद मिश्रा, अजय सिन्हा मिंटो, महेश आचार्य, पप्पू यादव और रिंकू यादव मुख्य भूमिका में हैं. डी ओ पी आर आर प्रिंस हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. नृत्य कानू मुखर्जी, रामदेवन, मारधाड़ दिलीप यादव और वेशभूषा विद्या – विष्णु हैं.

Latest news

Related news