Friday, April 25, 2025

Kaimur: पुसौली NH 2 पर तेज रफ्तार ब्रेक फेल ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, दर्जनों लोग हुए घायल

कैमूर, संवाददाता अजीत कुमार: Kaimur जिले कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित पुसौली के समीप खड़े यात्री और बस में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क पर पलट गई. जिसमे सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां सभी घायलों का निजी व सरकारी अस्पताल में अलग अलग जगह इलाज हो रहा है.

Kaimur
Kaimur

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यात्री बस सासाराम से मोहनिया आ रहे थे. तभी पुसौली एनएच 2 पर यात्री अपने बस स्टैंड पर खड़े थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. जहां बस सड़क पर ही पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस पास के लोगो के बीच अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Kaimur- ब्रेक खराब होने के कारण हुआ हादसा

जिसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सभी घायलों को इलाज के लिए निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही प्रशासन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि ट्रेलर के ब्रेक खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ लाठियों से प्रहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल के डॉ मन्नू पांडेय ने बताया कि 9 घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. जहां से इलाज के बाद तीन लोगों को बनारस बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और बाकी सभी घायलों का भर्ती कर इलाज जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news