संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर: बिहार में कैमूर (Kaimur) जिले की बड़ी खबर है. जहां 50 घंटे से लापता युवक का शव कर्मनाशा नदी से ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि बीते शनिवार की संध्या शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार युवक एक्साइज कस्टडी से भागा था.

इसके बाद से ही युवक लापता था. कुछ ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष रूप में परिजनों को बताया कि एक्साइज विभाग ने पीछा किया जहां युवक नदी में कूद गया. जिसको देखते हुए परिजन व ग्रामीण कर्मनाशा नदी में कल से ही खोजबीन कर रहे थे. 50 घंटे बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. शव बरामद होते ही नाराज ग्रामीणों ने दुर्गावती ककरैत पथ को जामकर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Ballia : बहु की डिलीवरी के लिए गयी सास की रहस्यमयी मौत,दो दिन बाद लिफ्ट में मिली लाश
ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों के द्वारा दो व्यक्तियों का नाम सामने आया है. जब तक इनके ऊपर सख्त कर्रवाई नहीं होगी जब तक हम लोग ऐसे ही सड़क जाम रखेंगे. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मजदूर को मुआवजा देने की भी मांग की गई है. पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है.