Sunday, July 6, 2025

K.K. Pathak: सीतामढ़ी में DM समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

सीतामढ़ी (रिपोर्टर आशुतोष) शिक्षा विभाग के अपर सचिव K.K. Pathak गुरुवार की देर शाम से ही सीतामढ़ी में एक्शन मोड़ में है. K.K. Pathak ने सीतामढ़ी में शुक्रवार को डीएम एसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर सचिव K.K. Pathak सीतामढ़ी के डीआरसीसी केंद्र भी गए. डीआरसीसी केंद्र में उन्होंने शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया. जायजे के इस दौरान व्यवस्था में काफी कमियाँ पाई गई जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

K.K. Pathak
                            K.K. Pathak

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: ‘न्याय का दंगल’ खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो जारी, वीडियो में दिखी राहुल की जबरदस्त फिटनेस

डीएम ने लगाई डीआरसीएस केंद्र के प्रभारी को फटकार

K.K. Pathak के रवाना होते ही सीतामढ़ी के डीएम मनेश कुमार मीना ने डीआरसीएस केंद्र के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और पूरी व्यवस्था को आज (शुक्रवार) शाम तक दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है.

बच्चे के साथ पहुंची अभ्यर्थी की आउट ऑफ टर्न हुई काउंसलिंग

अपने नवजात बच्चे को गोद में लेकर काउंसलिंग कराने के लिए डीआरसीएसी केंद्र पर पहुंची एक अभ्यर्थी को जब यह पता चला कि (गुरुवार) आज की तारीख में उसके काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं है तो उसने के के पाठक से अपनी सुविधा को देखते हुए आज की तारीख में ही काउंसलिंग कराने का आग्रह किया जिसपरK.K. Pathak ने संबंधित अधिकारियों को अभ्यर्थी के काउंसलिंग करा देने का निर्देश जारी किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news