Friday, July 11, 2025

JSSC ANM भर्ती 2025: 10वीं पास महिलाओं के लिए खुले 3,181 पद, वेतन ₹5,200‑₹20,200 तक

- Advertisement -

झारखंड। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3181 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 3020 पद रेग्युलर वैकेंसी के हैं और 161 पद बैकलॉग वैकेंसी के रूप में शामिल किए गए हैं। ये सभी पद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए हैं।

योग्यता और जरूरी शर्तें

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 18 महीने की ट्रेनिंग पूरी होनी चाहिए। उम्मीदवार का झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार ध्यान दें, शैक्षणिक योग्यता और दूसरी जरूरी योग्यताओं की गिनती उस तारीख से की जाएगी, जो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख होगी। अगर कोई उम्मीदवार उस तारीख तक जरूरी योग्यता पूरी नहीं करता है, तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करने होंगे। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस सिर्फ 50 रुपए रखी गई है।

चयन प्रक्रिया और सैलरी: इस भर्ती में चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जो पद के अनुसार तय किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। 
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news