Sunday, November 9, 2025

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, जल्द होगा नए पुलिस प्रमुख का ऐलान

- Advertisement -

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत सोरेन की सरकार नए डीजीपी की घोषणा जल्द कर सकती है. आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड के बेहद चर्चित पुलिस ऑफिसर रहे हैं. इन्हें डीजीपी के पद पर बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रति सख्त रुख अपना लिया था.

अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल 2025 को रिटायर हो चुके हैं. झारखंड सरकार ने गृह मंत्रालय से अपील से इन्हें एक्सटेंशन देने की अपील की थी. लेकिन ऐसा नहीं पा रहा था. यह मामला केंद्र और राज्य सरकार के बीच अटका रहा. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने अनुराग गुप्ता को एक्सटेंशन देने से मना कर दिया था.

झारखंड चुनाव में DGP पद से हटाए गए थे अनुराग गुप्ता
2024 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटा दिया गया था. IPS अनुराग गुप्ता पर चुनाव संबंधी मिसकंडक्ट के आरोप लगे थे. चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन जैसे ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने अनुराग गुप्ता एक बार फिर से डीजीपी के पद पर आ गए.

अनुराग गुप्ता ​​1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं. डीजीपी के पद पर स्थायी नियुक्ति से पहले अनुराग गुप्ता कुछ दिनों के लिए एके सिंह के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह कार्यवाहक डीजीपी भी बने थे. पहली बार 26 जुलाई 2024 को प्रभारी डीजीपी नियुक्त हुए. बाद में फरवरी 2025 में उन्हें नियमित डीजीपी बनाया गया.

अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में एसपी और रांची के एसएसपी भी रह चुके हैं. अनुराग गुप्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल कर चुके हैं. वह सीआईडी के डीजी, एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी और डीजी ट्रेनिंग के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. अनुराग गुप्ता रांची के एसएसपी के अलावा गढ़वा, गिरिडीह, और हजारीबाग के एसपी के रूप में भी काम कर चुके हैं. जबकि बोकारो रेंज के डीआईजी पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

झारखंड में अनुराग गुप्ता की पहचान दबंग IPS की रही है. एसपी के तौर पर ड्यूटी के दौरान अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए काफी प्रयास किए. साथ ही आदिवासियों के साथ पुलिस का रिेलेशन स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए. बिहार कैडर में नियुक्त हुए IPS अनुराग गुप्ता को वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news