Friday, January 16, 2026

झारखंड ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप! विनय चौबे के रिश्तेदारों से जुड़े मामले में ACB की बड़ी रेड, कारोबारी दबोचा गया

Ranchi ACB Action के तहत रांची में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े बहुचर्चित मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में आरोपी बनाए गए पूर्व वरिष्ठ अधिकारी विनय चौबे और कारोबारी विनय सिंह से जुड़े लेनदेन की जांच के दौरान ACB ने दिल्ली निवासी कारोबारी सरदार सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ACB अधिकारियों के अनुसार सरदार सुरेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उनसे संपत्ति लेनदेन और पैसों के स्रोत को लेकर कई सवाल किए गए, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। Ranchi ACB Action में यह गिरफ्तारी जांच को एक अहम मोड़ देने वाली मानी जा रही है।

जांच में सामने आया है कि मामला रांची के लालपुर स्थित मुकुंद अपार्टमेंट में एक फ्लैट की खरीद-बिक्री से जुड़ा है। ACB के मुताबिक, सरदार सुरेंद्र सिंह ने यह फ्लैट प्रियंका त्रिवेदी के नाम बेचा था। प्रियंका त्रिवेदी, आरोपी पूर्व अधिकारी विनय चौबे के साले शीपिज की पत्नी हैं। जांच में यह भी पता चला है कि यह फ्लैट लगभग 43 लाख रुपये में खरीदा गया था।

Ranchi ACB Action के तहत आगे की जांच में खुलासा हुआ कि इसी फ्लैट को बाद में विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले कारोबारी विनय सिंह की पत्नी को बेच दिया गया। ACB इस पूरे लेनदेन को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले से जोड़कर देख रही है।

सूत्रों के अनुसार फ्लैट की खरीद-बिक्री, धन के स्रोत और बैंक ट्रांजैक्शन को लेकर पूछताछ में असंतोषजनक जवाब मिलने के कारण सरदार सुरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई। ACB अब इस सौदे से जुड़े दस्तावेजों और बैंक लेनदेन की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

 

 

 

Latest news

Related news