बिहार में गर्माती राजनीति और आरोप प्रत्यारोप के बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 का उल्लंघन के मामले में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार के नेतृत्व में आज जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पटना से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सम्राट चौधरी पर नगरपालिका के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
क्या है मामला
@Jduonline @BJP4India @BJP4Bihar
बिहार भाजपा अध्यक्ष द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 का उल्लंघन के मामले में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार के नेतृत्व में आज जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पटना से मिलकर ज्ञापन सौंपा. pic.twitter.com/jtmfRaDURW— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 7, 2023
दरअसल ज्ञापन में JDU नेता नीरज कुमार की तरफ से कहा गया कि राज्य में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत निरूपण की धारा 145 में ये साफ़ है कि बिना किसी प्राधिकार के दीवार लेखन करना अपराध है. जिसके खिलाफ जाने पर सज़ा का प्रावधान भी है. इस अधिनियम के तहत सम्राट चौधरी ने 6 अप्रैल 2023 को किदवईपुरी एक्सिस बैंक के पास बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर सम्राट चौधरी ने अपने हाथों से कमल का फूल बनाया था.
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 7, 2023
ऐसे में ज्ञापन में ये भी बताया गया कि सम्राट चौधरी पहले नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में दीवार पर लिखने से सम्बंधित सक्षम प्राधिकार भूधारी या फिर निजी बैंक से अनुमति ली गई या नहीं ये जांच का विषय बताया गया.
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के नाम:
1. नीरज कुमार,सदस्य बिहार विधान परिषद
2. वीरेंद्र सिंह दांगी, उपाध्यक्ष जदयू बिहार
3. रामेश्वर रजक, प्रदेश सचिव जदयू बिहार
4. धीरज कुमार सिंह, जदयू नेता
5. टुनटुन शर्मा, जदयू नेता