Wednesday, January 28, 2026

Jahanabad Dulhan : एक दिन पहले ससुराल आई दुल्हन ने छत से लगाई छलांग,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद ( रिपोर्टर- कुंदन कुमार विमल)  मखदुमपुर  के एक मुहल्ले में उस समय लोग सकते में आ गये जब एक  नवविवाहिता ने अपने ससुराल की छत से छलांग लगा दी. Jahanabad Dulhan घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन हुआ है. दरअसल मखदुमपुर में एक दिन पहले ही ये दुल्हन शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची थी और अगले ही दिन छत से छलांग लगा दिया.

Jahanabad Dulhan ने क्यों लगाई छलांग ?

मखदुमपुर के डीह मोहल्ले के एक युवक की शादी पटना जिले के सिगोड़ी गांव में काफी धूमधाम से हुई थी. बहू आने से घर के लोग भी काफी खुश थे लेकिन दूसरे दिन ही परिवार की खुशियां गम में बदल गई. बहू ने ससुराल के घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने जल्दी-जल्दी जहानाबाद अस्पताल पहुंचाया . जहां इलाज से उसकी जान बच गई.

नवविवाहिता ने ससुराल जाने से किया इंकार

होश में आने के बाद उसने ससुराल में रहने से साफ इन्कार कर दिया. लड़की का कहना था कि ससुराल के लोग अच्छे हैं लेकिन वह किसी और लड़के से मोहब्बत करती है. उसी के साथ रहना चाहती है. घरवालों ने जबर्दस्ती लड़के की अच्छी इंकम और अच्छा परिवार का कारण दबाव बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी. लड़की ने कहा कि उसने यह बात अपनी मां को बताई थी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के मायके वालों को बुलाया गया. दोनों परिवारों के लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन लड़की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुई. पुलिस की मौजूदगी में मायके वाले नवविवाहिता लड़की को वापस अपने गांव लेकर चले गए.

मामले को लेकर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से अपने मायके चली गई है. उसके फैसले पर कोई कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि वह बालिग है. किसी पक्ष द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल दोनों परिवारों को उनके घर भेज दिया गया है. हालांकि ना तो लड़का पक्ष की तरफ से और ना ही लड़की पक्ष की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत की गई है.

Latest news

Related news