Wednesday, May 7, 2025

क्या बदल रहा है NDA का समीकरण? BJP के पूर्व सांसद की नीतीश को लेकर नई वकालत मिले देश की दूसरी सबसे बड़ी कुर्सी!

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने कहा है कि नीतीश डिप्टी पीएम (उप प्रधानमंत्री) पद के योग्य हैं.

अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं, उनको उप प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो बिहार का विकास होगा और जगजीवन राम के बाद बिहार से दूसरा उप प्रधानमंत्री मिलेगा.

INDIA भी कर चुका है पेशकश!

इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने जनता दल (यूनाइटेड) को लुभाने के लिए नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री की पेशकश की थी.

हालांकि उसके बाद नीतीश समय-समय पर साफ कहते आए हैं कि वो NDA छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक-दो बार इधर-उधर चला गया था, लेकिन अब नहीं.

चुनाव आयोग के अनुसार, 2024 के चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 के 303 के मुक़ाबले काफी कम है. दूसरी ओर, कांग्रेस 99 सीटें जीती. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने 293 सीटें जीतीं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने में जेडीयू और टीडीपी का अहम रोल रहा.

किसके नेतृत्व में लड़ेगा NDA?

उधर इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव भी होना है. बीजेपी के कई नेता कह चुके हैं राज्य का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है और हम दोनों नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि 020 में भी गठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. उन्होंने कहा, भविष्य में भी हम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news